Wednesday, April 16, 2025

Sumit Kharbanda – India’s Leading Mentalist, Mind Reader & iPad Magician Revolutionizing Entertainment with Magic & Innovation.

Discover the world of Sumit Kharbanda, India’s top illusionist, mentalist, and iPad magician with over 18 years of experience. A Guinness World Record holder, Sumit brings a unique edge to events through mind-reading and digital magic performances.

Shanti Kumar’s Supreet Enterprises and India Infoline Finance Limited colluded in a multi-million land scam

Supreet Enterprises would deposit ₹5,05,000 per month with IIFL by the 5th of each month, starting from June 2018, otherwise the interim stay would be revoked. This order was issued by DRT on 11.06.2018. However, Supreet made no payments, further impacting Rajwant Hotels. They did not deposit the required amount as per the order, leading to contempt of court.

Delhi IGI Airport’s T1 Terminal Reopens for Passengers After 9-Month Closure Due to Roof Collapse

After a nine-month closure due to a roof collapse, Terminal-1 (T1) of Delhi’s Indira Gandhi International (IGI) Airport reopened for passengers on Tuesday. The terminal, which had been shut down after a part of its canopy collapsed during heavy rains in June 2024, is now fully operational, according to airport authorities.

Rajkumar Meena: Journey & Biography

BrandspotRajkumar Meena: Journey & Biography
Rajkumar Meena: Journey & Biography

लेखक परिचय- राजकुमार मीना
आपका जन्म गांव-गिरधरपुर पोस्ट कसौदा जिला+तहसील भरतपुर,राजस्थान में एक मध्यम वर्गीय परिवार में हुआ था आपके पिता जी भारत संचार निगम लिमिटेड में रिटायरमेंट कर्मचारी हैं और आपकी माताजी स्वर्गीया कमला देवी ग्रहणी थी, आपकी धर्मपत्नी श्रीमती राधा कुमारी सेकंड ग्रेड अध्यापक की तैयारी कर रही हैं आप पर दो लड़की है दिव्यांशी,लिव्यांशी हैं आपकी एक बहन श्रीमती चंचल कुमारी,उनके पति सरोज कुमार वर्तमान में ट्रेन मैनेजर पद पर कार्यरत हैं उनकी पोस्टिंग वर्तमान में टूंडला,उत्तर प्रदेश में है,उनके दो बच्चे हैं रुद्र कुमार और आकांक्षा दोनों ही बच्चे होनहार और प्रतिभाशाली हैं और डीपीएस स्कूल आगरा में अध्यनरत हैं रुद्र प्रताप जूडो-कराटे के एक अच्छे खिलाड़ी हैं और आकांक्षा डीपीएस स्कूल से एक बेहतरीन डांसर और क्लास मॉनिटर रही हैं

आपकी स्कूल/कॉलेज की शिक्षा –
आपने एक से पांच तक की पढ़ाई अपने गांव के ही स्कूल में की और आठवीं से 12वीं तक की पढ़ाई वेलकम मॉडर्न स्कूल आनंद नगर भरतपुर से की है आपने ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन(इतिहास और राजनीति विज्ञान) महारानी श्री जया महाविद्यालय भरतपुर से और डिप्लोमा इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग कर्नाटक स्टेट ओपन यूनिवर्सिटी से किया है,और आपने डीसीए,RSCIT भी किया है

लाइफ उपलब्धियां –
आप छोटी सी उम्र से ही बहुत प्रतिभाशाली रहे हैं अपने चंद्रमा और मंगल ग्रह पर एक-एक एकड़ जमीन लेने के साथ,अंतरिक्ष में एक तारा अपने नाम से भी पंजीकृत करवाया है आपने कम उम्र में अनेकों वर्ल्ड रिकॉर्ड पुस्तकों में नाम दर्ज कराया है और 22 अवार्ड्स मिले हुए हैं आगे भी आप ऐसे ही प्रयासरत हैं, आपने अभी हाल ही में इंकलाब पब्लिकेशन की प्रेम पुष्प, काव्य प्रेरणा(सांझा काव्य संग्रह) नामक पुस्तक में कविताएं लिखकर अपना योगदान दिया है, आपको प्यार से लोग डॉ.भी कहते हैं

आपके शौक- आप लेखक हैं आप कविताएं,रचना,दोहा, लेखन का कार्य करते हैं
आप सादगी पूर्ण जीवन जीने में विश्वास रखते हैं और अपने मुख से ऑफिशियल बात या लिखित में कोई बात हो उसको ही कहने में ही अपनी समझदारी समझते हैं आप शुरू से ही आध्यात्मिक रहे हैं आप अकेले रहने के बेहद ज्यादा शौकीन है आपको पुस्तकों से बहुत ज्यादा लगाव है,आप तंत्र विद्या और ज्योतिष विद्या में भी गहरी रुचि रखते हैं, लेकिन अंधभक्ति और अंध श्रद्धा का कभी समर्थन नहीं किया आप वैज्ञानिक सोच भी रखते हैं
आप अपने जीवन में डॉ. विकास दिव्यकीर्ति सर(दृष्टि आईएएस),अवध औझा सर,मार्क्स,स्वामी विवेकानंद, स्वामी दयानंद सरस्वती और अपने माता-पिता को आदर्श मानते हैं, और सही बात मानने में कोई भी परहेज नहीं करते हैं उम्र चाहे कितनी भी क्यों ना हो

भविष्य की प्लानिंग
बुद्धि और समय का साथ रहा तो आप राजनीति और समाजसेवा में, राजस्थान की प्रशासनिक सेवाओं में अपना एक बड़ा स्थान रखना चाहते हैं आप राजस्थान की सबसे बड़ी प्रशासनिक सेवा आर ए एस की तैयारी कर रहे हैं आपका शुरू से ही एक ही वक्तव्य रहा है मंजिल देर से ही सही लेकिन पद बड़ा हो, क्योंकि किसी भी कार्य को अंजाम देने के लिए अधिकार अपने पास होने चाहिए
आप हमेशा से ही एक बात सभी जगह रखते हैं
विरासत से तय नहीं होते सियासत के फैसले,ऊंची उड़ान बताती है कि आसमान किसका है

वर्तमान कार्य
आप आरपीएससी द्वारा आयोजित परीक्षा आरएएस तैयारी कर रहे हैं,राष्ट्रीय मीणा छात्र महासभा से सीनियर जिला उपाध्यक्ष हैं और ग्लोबल ह्यूमन राइट ट्रस्ट से जिला निदेशक भरतपुर के पद पर भी कार्यरत हैं,आपनें कोरोना काल में गरीब वर्ग की जितनी संभव हो सकी सहायता की
आपके पिताजी श्री बिजेंद्र सिंह जी रिटायरमेंट होने के बाद समाज सेवा में लगे हुए हैं वह अनेकों रोगों की दवा मुफ्त में देते हैं और अपनी समाज का काम हो या अन्य समाज का काम हो हमेशा सहयोग के लिए खड़े रहते हैं
आपकी बड़ी मम्मी के लड़के जय कुमार(सिपाही) जो वर्तमान में आरपीएफ में कार्यरत है, अपनी उम्र फील्ड में अच्छा धावक है, नरेंद्र कुमार(सिपाही) राजस्थान पुलिस भी अच्छे धावक हैं
आपकी माताजी श्रीमती स्वर्गीया कमला देवी का देहांत 1 अक्टूबर 2023 को हो गया है, आपकी माताजी वार्ड पंच(निर्विरोध)थी
इसी शुभकामनाओं के साथ आगे का सफर भी जारी रहेगा धन्यवाद, आप अपने मान-सम्मान आत्मकथा/पुस्तकों को अपनी मां के प्रति समर्पित करते हैं

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles