Thursday, January 23, 2025

Maha Kumbh Mela 2025: ISRO Captures Stunning Satellite Images of World’s Largest Religious Gathering

The Indian Space Research Organization (ISRO) has unveiled spectacular satellite images of the Maha Kumbh Mela 2025, the world's largest religious gathering held in Prayagraj, Uttar Pradesh. The event, which attracts millions of pilgrims, showcases a seamless blend of tradition and technology as India's advanced satellites document the massive infrastructure built for the occasion.

Tahir Hussain, Ex-AAP Leader and Delhi Riots Accused, Denied Bail

The Supreme Court on Wednesday rejected interim bail for Tahir Hussain, the former Aam Aadmi Party (AAP) leader accused of orchestrating violence during the 2020 Delhi riots. Hussain, now with Asaduddin Owaisi's All India Majlis-e-Ittehadul Muslimeen (AIMIM), sought bail to campaign for the upcoming Delhi Assembly elections.

Army Soldier Killed in Overnight Gunbattle with Terrorists in J&K

An Indian Army soldier tragically lost his life following an overnight encounter with terrorists in the Sopore area of Jammu and Kashmir, officials confirmed on Monday.

FCI Scam CBI Raids 50 Locations in Delhi Haryana and Punjab

BrandspotFCI Scam CBI Raids 50 Locations in Delhi Haryana and Punjab

केद्रीय जांच एजेन्सी सीबीआई ने भारतीय खाद्य निगम (FCI) के हरियाणा, पंजाब राजधानी दिल्ली के 50 ठिकानों पर दिनभर छापेमारी चलती रही. सीबीआई के मुताबिक इस छापे के दौरान कुल 60 लाख रुपये नकद भी बरामद हुए.

सीबीआई ने भारतीय खाद्य निगम के डिप्टी जेनरल मैनेजर को रंगेहाथ रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया हैं. जानकारी के मुताबिक सीबीआई को लगातार एफसीआई में लगातार गड़बड़ी होने की जानकारी मिल रही थी जिसके बाद सीबीआई ने ये छापेमारी बुधवार को इन स्थानों पर की.

सीबीआई ने एफसीआई के अधिकारियों आनाज के माफिया के साठगांठ के की लगातार सुचना शिकायतें मिलने के बाद बुधवार को तीनों राज्य के 50 ठिकानों पर छापेमारी की. इस छापेमारी के दौरान सीबीआई ने उप प्रबंधक यानि डीजीएम को 50 हजार रुपये रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार किया. वही समाचार एजेन्सी एनआई के मुताबिक सीबीआई ने छापेमारी में 60 लाख रुपये नकद भी बरामद किये हैं. सीबीआई ने जानकारी देते हुए कहा कि एफसीआई के कुछ अधिकारियों अनाज के बंटवारे निम्न क्वालिटी के अनाज के सप्लाई के सिलसिले में छापेमारी की गई.
आजकल हर ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर साइबर अपराध का खतरा बढ़ गया है. लोगों को इस बारे में काफी जागरूक भी किया जाता है. इसके बावजूद भी अच्छे-अच्छे लोग अपराधियों का शिकार बन ही जाते हैं

सीबीआई ने अपने अंडरग्राउंड लोगो के साथ मिलकर इस काम को अंजाम दिया है उनमें से एक नाम सामने आया है
कोई गवर्नमेंट ऑफिसर है जिनका नाम सतीश चंद्र है। वो मुंबई में रहते है और और साइबर सेल में वर्क करते है। वो UP से है और उन्होंने काम की ट्रेनिंग कहा से ली पता नही है । parla School से पास हुए है इतना पता चला है। और अभी कहा है कोई पता नहीं है

(यह आलेख Buzztidings News नेटवर्क द्वारा प्रदान किया गया है। xpresstimes.in इस आलेख की सामग्री के लिए किसी भी तरह से जिम्मेदार नहीं होगा।)

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles