भारत की एम.एस.एम.ई प्रमोशन कौंसिल सरकारी योजनाओं के प्रचार-प्रसार में करेगी सेतु का कार्य: संजीव थापर
बठिंडा, 01 अगस्त ()। एम.एस.एम.ई प्रमोशन कौंसिल ऑफ इंडिया द्वारा एम.एस.एम.ई मंत्रालय, नई दिल्ली के सहयोग से एम.एस.एम.ई. डीएफओ लुधियाना में बैठक आयोजित की गई। इस अवसर पर एम.एस.एम.ई पीसीआई के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रदीप मिश्रा सरकार, पंजाब चेयरमैन संजीव थापर, सहायक निर्देशक कृष्ण कुमार, पंजाब के वाइस चेयरमैन बलबीर सिंह, जिला निर्देशक लुधियाना मैडम कमल संधू, राष्ट्रीय कमेटी मेंबर तिलक राज जैन, सर्कल डायरेक्टर दीपक सहित एमएसएमई लुधियाना के चीफ मैनेजर राजेश गाबा, बैंक ऑफ महाराष्ट्र लुधियाना के जोनल मैनेजर एसके त्रिवेदी और लाभार्थी उपस्थित थे। इस बैठक में उद्योग, किसान, निर्माण, स्वयं सहायता समूहों और कई अन्य सूक्ष्म, लघु व मध्यम उद्यमियों जैसे विभिन्न क्षेत्रों के विभिन्न प्रतिनिधियों को एम.एस.एम.ई की योजनाओं के प्रति जागरूक करने के लिए आमने-सामने बातचीत करने बाबत चर्चा की गई। जानकारी देते हुए पंजाब चेयरमैन संजीव थापर ने बताया कि बैठक में जोनल मैनेजरों और बैंकिंग सेक्टर के दिग्गजों से भी सलाह ली गई कि वह एमएसएमई की योजनाओं में अपनी भूमिका कैसे निभा सकते हैं।
उन्होंने कहा कि एक सहायता प्रणाली होने के नाते एमएसएमई पीसीआई द्वारा एम.एस.एम.ई डीएफओ सहित बैंकों और लाभार्थियों के बीच अंतर को पाटने के लिए यह पहल की गई है और निकट भविष्य में इसके अच्छे परिणाम देखने को मिलेंगे। उन्होंने कहा कि एम.एस.एम.ई प्रमोशन कौंसिल विभिन्न सरकारी योजनाओं के प्रचार-प्रसार में सेतु का कार्य करेगी।